अलवर.सहित पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. वहीं लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है. अलवर शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन पुलिस नगर परिषद की टीमों की ओर से करीब 10 हजार चालान काटे गए हैं. इन से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
कोरोना गाइडलान को लेकर प्रशासन सख्त नई गाइडलाइन के अनुसार अलवर जिले में प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बिना काम के सड़कों पर घूमने वाले लोगों को अलवर के सूर्य नगर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. वहां लोगों के खाने, नाश्ता, चाय और रहने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी प्रशासन की तरफ से कराया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की सख्ती के बीच लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है.
अलवर जिले में एक्टिव केसों की संख्या 11000 के आसपास है, तो वहीं अकेले अलवर शहरी क्षेत्र में पुलिस एसडीएम नगर परिषद और अन्य विभागों की टीम की ओर से लोगों के करीब 10,000 चालान काटे गए हैं. इन लोगों से 11 लाख से अधिक की राशि जुर्माने स्वरूप वसूली गई है. आगामी नए नियमों के अनुसार शादी समारोह में रिलीज उठाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया जाएगा.
पढ़ेंःNDRF-SDRF की तकनीक हुई नाकाम तो 'देसी जुगाड़' से बची 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम की जान
दूसरी तरफ प्रत्येक चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात है. इस कार्य में होमगार्ड, पीएसी, आरएसी सहित तमाम पुलिसकर्मी लगे हुए हैं, जो 24 घंटे लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. छूट समय के बाद सड़कों पर बिना काम घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने के अलावा उनको करंट टाइम सेंटर में भी बंद किया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी होगी. उसका पूरा पालना कराया जाएगा. क्योंकि 10 मई से 24 मई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.