राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहले ही प्रयास में अलवर की लाडो 'सुमन' ने RJS परीक्षा में हासिल की 6वीं रैंक, 'जज' बनकर किया नाम रोशन

अगर मन में कुछ कर गुजरने की लालसा, हुनर और जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल रास्ते में रोड़ा नहीं बन पाती. कुछ ऐसा ही नजारा अलवर में देखने को मिला. यहां पहले ही प्रयास में 'सुमन मीणा' ने आरजेएस भर्ती परीक्षा 2018 में 6वीं रैंक हासिल की हैं. जानिए इनके बारे में...

अलवर, sixth rank in RJS recruitment exam

By

Published : Nov 22, 2019, 1:38 PM IST

अलवर.जिले के नया बास निवासी सुमन ने बताया कि वो पहले ही प्रयास में आरजेएस परीक्षा में पास हुई हैं. सफलता के लिए हार्डवर्क तो करना ही चाहिए साथ ही स्मार्ट वर्क की भी जरूरत होती है. सुमन sc कैटेगरी में 6वीं रैंक प्राप्त की हैं.

अलवर की सुमन ने आरजेएस भर्ती परीक्षा में मारी बाजी , एसटी कैटेगरी में हासिल की छठी रैंक

आपको बता दें कि सुमन की बहन कामाक्षी मीणा भी आरजेएस परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफल हुईं थीं. कामाक्षी अभी जयपुर के विराटनगर में सिविल जज के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा उनके बड़े भाई निधीश मीणा भी दिल्ली न्यायिक सेवा में तैनात हैं. अभी वो प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर की बेटा और बेटी ने रचा इतिहास, अब कानून से करेंगे लोगों की मदद

सुमन के पिता भागीरथ प्रसाद मीणा का नयावास क्षेत्र में पेट्रोल पंप है. वो रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. सुमन ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की पढ़ाई की थी. उसके बाद से लगातार वो आरजेएस की तैयारी में लगी हुईं थीं.

पढ़ें: सच हुआ 'हनुमान' के बचपन का सपना, अब कानून से करेंगे लोगों की मदद

सुमन ने बताया कि परीक्षा में 499 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था. इसमें 197 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 103 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग, 41 ओबीसी, 30 एससी और 30 अभ्यर्थी एसटी के चयनित हुए हैं. सुमन के अलावा अलवर जिले से बड़ी संख्या में और भी युवाओं का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि मन लगाकर बेहतर तरीके से तैयारी करनी चाहिए, तो सफलता जरूर मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details