अलवर. सरिस्का से एक परेशान करने वाली खबर आई है. पिछले 6 दिनों से दो बाघों का कुछ पता नहीं चल रहा है. दोनों बाघों के रेडियो कॉलर भी नहीं लगा है. इसलिए वनकर्मी बाघों की मॉनिटरिंग करते थे. लेकिन 6 दिनों से उनके पगमार्क नहीं मिले हैं. ऐसे में सरिस्का प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. 886 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैले सरिस्का में इस समय 20 बाघ हैं. इनमें से 10 बाघ, 6 बाघिन और 4 शावक हैं.
बाघों की मोनिटरिंग में वन विभाग की टीम लगी हुई है. यह टीम 24 घंटे लगातार बाघों की मोनिटरिंग करती है. कैमरा ट्रैपिंग और पगमार्क के माध्यम से लगातार बाघों की मॉनिटरिंग होती है. इसी बीच सरिस्का अभ्यारण से दो बाघों के पग मार्क नहीं मिल रहे हैं. इनकी तलाश के लिए वन विभाग की 6 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार तलाश करने में जुटी हुई हैं. जंगल में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है.