राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खास बातचीत: अलवर के अजय राज ने फिल्म इंडस्ट्री में बनाई विशेष पहचान, अब तक 22 नामी एपिसोड की लिख चुके हैं स्क्रिप्ट - स्क्रिप्ट राइटर अजय राज से खास बातचीत

अलवर के शिवाजी पार्क के रहने वाले अजय राज भारद्वाज ने फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट राइटर के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान अजय ने अपने स्क्रिप्ट राइटिंग के सफर को साझा किया.

स्क्रिप्ट राइटर अजय राज से खास बातचीत,  Special conversation with script writer Ajay Raj, अलवर के अजय राज,  Ajay Raj of Alwar
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान अजय ने अपने स्क्रिप्ट राइटिंग के सफर को साझा किया

By

Published : Dec 11, 2019, 4:12 AM IST

अलवर.शिवाजी पार्क में रहने वाले अजय राज ने फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट राइटर के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है. तो वहीं, अलवर का नाम रोशन किया है. अजय 10 साल से मुंबई में स्क्रिप्ट राइटिंग का काम कर रहे हैं. अजय 'कॉमेडी नाईट्स कपिल शर्मा' लाफ्टर शो सहित कई चर्चित शो की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान अजय ने अपने स्क्रिप्ट राइटिंग के सफर को साझा किया

यूं तो क्राइम के लिए अलवर देशभर में बदनाम है. अलवर में आए दिन अपराध के नए मामले सामने आते हैं. ऐसे में अलवर के इमरान खान, पायल जांगिड़ सहित कई ऐसे लोग भी हैं, जो देश भर में अलवर का सम्मान बढ़ाते हैं. इसी कड़ी में एक और नाम सामने आया है- अलवर के शिवाजी पार्क में रहने वाले अजय राज भारद्वाज. अजय 10 साल पहले हीरो बनने की चाहत में मुंबई गए थे.

पढ़ेंः बानसूर पंचायती राज चुनाव को लेकर पंचायती राज सह प्रभारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

सामान्य छोटे से परिवार के अजय आज टीवी के कई चर्चित कार्यक्रमों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. बता दें कि सहारा वन पर आने वाले किस्मत कनेक्शन नाटक से अजय ने अपने लेखन की शुरुआत की और उसके बाद एक के बाद एक कई नामी नाटक की स्क्रिप्ट लिखी. उन्होंने कहा कि वो कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं. पहले उन्होंने डायलॉग राइटिंग से अपने सफर की शुरूआत की. वहीं कंटेंट राइटिंग सहित कई तरह की स्क्रिप्ट अजय लिख चुके हैं. अपने सफर में अजय ने कॉमेडी नाइट सर्कस और कपिल शर्मा जैसे नामी शो की भी स्क्रिप्ट लिखी है.

पढ़ेंः अलवरः 3 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कार लूट की वारदात में था वांछित

उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि उन्होंने सस्पेंस थ्रिलर लिखने का सोचा था. लेकिन उनको ज्यादातर कॉमेडी सीरियल लिखने का मौका मिला. उसके बाद एक के बाद एक कई नाटकों की उन्होंने स्क्रिप्टिंग लिखी है. उन्होंने कहा कि मुंबई एक सितारों की दुनिया है. वहां लाखों लोगों के सपने पूरे होते हैं तो वहीं कुछ को निराशा भी हाथ लगती है. उन्होंने कहा कि अभी वो सब टीवी पर आने वाले कार्यक्रम माय नेम इज लखन जैसे सीरियल की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में सभी एक्टर बनने के लिए जाते हैं. वह भी शुरुआत में एक्टर बनने के लिए गए थे. एक्टर के रूप में उन्होंने अभिनेत्री हिना खान के भाई का रोल एक सीरियल में किया था. उन्होंने कहा कि मुंबई एक सपनों की दुनिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details