अलवर.अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान सभी थाना अधिकारी और सर्किल सीईओ मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं. ऐसा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा, पिछले महीने थानों में काम की क्या परफॉर्मेंस रही, उसका ब्योरा रखा गया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन कि लोगों को अच्छे से पालना कराने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा, सभी थाना अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर कोविड- 19 की पालना सुनिश्चित कराएं. कोविड- 19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना किया जाए. किसी एक संक्रमित व्यक्ति की वजह से और भी लोगों में यह बीमारी ज्यादा फैल सकती है. साथ ही थानों में लंबे समय से चल रही पेंडेंसी को खत्म करने के लिए निर्देश जारी किए हैं, जिससे समय पर थानों की पेंडेंसी का निस्तारण हो सके.
यह भी पढ़ें:लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली में विस्तार का खुफिया प्लान
एसपी ने कहा, अभी जयपुर मुख्यालय से एक निर्देश प्राप्त हुए हैं कि हर गांव में एक सुरक्षा सखी होगी और यह सखी पुलिस और महिलाओं के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए काम करेगी. वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बैठक में कुछ बिंदुओं को रखा गया. मीटिंग में थानों से संबंधित समस्याओं को थाना अधिकारियों ने रखा. साथ ही क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही शहर में बिक रही अवैध शराब से पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.