राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: खैरथल में गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ने की घटना के विरोध में सिख समाज ने की कार्रवाई की मांग - guru granth sahib

अलवर के खैरथल में पिछले दिनों एक गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर सिख समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

alwar news,  rajasthan news
खैरथल में गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ने की घटना के विरोध में सिख समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 9, 2020, 8:59 PM IST

अलवर.खैरथल में बीते दिनों एक गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ने का मामला सामने आया था, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसके बाद सिख समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सिख समाज ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपिंयों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

जब यह मामला सामने आया था तब पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और पूरे घटना का जायजा लिया था. घटना के विरोध में सिख समाज की तरफ से धरना भी दिया गया. अलवर के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में सिख संगठन इस घटना का विरोध कर रहे हैं. पुलिस अभी भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है.

पढ़ें:मोदी सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाना देशद्रोह नहीं

सिख समाज के नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो सिख समाज की तरफ से धरना दिया जाएगा. अभी कोरोना चल रहा है. ऐसे में सिख समाज नहीं चाहता कि धरना दिया जाए. लेकिन प्रशासन की तरफ से इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब अकेले सिख समाज के नहीं बल्कि सभी जाति, धर्म के लोगों के लिए जिंदा है. न्यायालय में भी यह दर्ज है कि उनको जीवित की उपाधि दी गई है. ऐसे में उनके साथ हुआ अपमान बर्दाश्त नहीं होगा. पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करें नहीं तो सिख समाज की तरफ से सड़क पर उतर कर इसका विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details