राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: शाहजहांपुर थाना पुलिस ने एक गौतस्कर को पकड़ा, 13 दिसंबर की रात ट्रक छोड़ हुआ था फरार - बाबा खेतानाथ गौशाला

अलवर के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 13 दिसम्बर को 14 गोवंश से भरा 12 चक्का ट्रक जप्त किया था, उस दौरान आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गया था. जांच करने पर इस ट्रक में 14 सांड पाए गए थे.

Alwar news, अलवर की खबर
शाहजहांपुर थाना पुलिस ने एक गौतस्कर को पकड़ा

By

Published : Dec 24, 2019, 7:05 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर 13 दिसम्बर को 14 गोवंश से भरा 12 चक्का ट्रक जप्त किया था. उस दौरान आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गया था. जिसे अनुसंधान अधिकारी नरेश कुमार ने एक आरोपी को गौतस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी यूनुस पुत्र लियाकत निवासी मुजफरनगर, यूपी अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक को छोड़ फरार हो गया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

शाहजहांपुर थाना पुलिस ने एक गौतस्कर को पकड़ा

पढ़ें- अवैध बाल वाहिनियों के खिलाफ कार्रवाई, चार वाहनों के काटे चालान और एक को किया सीज

पुलिस थाना एचएम रमन जोशी ने बताया कि 13 दिसम्बर को करीब साढ़े छह बजे हाईवे पर गस्त के दौरान टोल प्लाजा के समीप बुड़लिया पुल के समीप एक ट्रक जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. जिसे जांच के लिए रुकवाने पर पुलिस का वाहन देख ट्रक चालक भागने का प्रयास किया. पुलिस के पीछा करने पर ट्रक ड्राइवर ट्रक को हाईवे पर छोड़ अंधेरे का फायदा पाकर फरार हो गया था. ट्रक की जांच करने पर तिरपाल को हटाकर देखा गया तो उसमें गोवंश भरा पाया गया. जिन्हें मुण्डनवाड़ा खुर्द स्थित बाबा खेतानाथ गौशाला में ले जाया गया, पकड़े गए गोवंश में 14 सांड पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details