राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डेयरी के मुख्य गेट पर लगवाई सैनिटाइजर मशीन

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तरह-तरह के उपाए किए जा रहे हैं. कुछ लोग मास्क, सैनिटाइज और हैंड वॉश करके खुद को बचा रहे हैं. वहीं कई जगहों पर सैनिटाइजर मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है. इसी कड़ी में अलवर जिले की सरस डेयरी में भी सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जिससे वहां आने वाले हर व्यक्ति सुरक्षित रह सके.

अलवर की खबर,  Sanitizer tunnel installed
सैनिटाइजर टनल से निकलकर उद्घाटन करते डेयरी चेयरमैन

By

Published : Apr 27, 2020, 11:37 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:40 PM IST

अलवर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले की सरस डेयरी ने सैनिटाइजर मशीन लगवा दी है. मशीन को डेयरी के मुख्य गेट पर लगवाया गया है.

डेयरी आने वाले हर व्यक्ति को इस मशीन से होकर गुजरना पड़. जिससे उसका फुल बॉडी सैनिटाइज हो सके और संक्रमण का खतरा कम रहे. साथ ही डेयरी का कोई भी उत्पाद संक्रमित नहीं हो सके.

डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा प्रबंधक एमएल जैन ने सैनिटाइजर मशीन से निकलकर उद्घाटन किया. इस दौरान डेयरी के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

डेयरी अध्यक्ष बन्नाराम मीणा प्रबंधक एम एल जैन ने बताया कि सरस डेयरी के अंदर आने वाले सभी कर्मचारी और पशुपालक सहित अन्य लोग प्रवेश करने से पहले टनल के माध्यम से सैनिटाइज होकर अंदर जा सकेंगे. जिससे डेयरी के अंदर कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले. इस मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाएगा.

पढ़ें:अलवरः मम्मी-पापा के इंतजार में 6 साल का मासूम...कोरोना से जंग लड़ रहा दंपति डॉक्टर

डेयरी में कर्मचारी, पशुपालन या अन्य कोई भी डेयरी में प्रवेश करने वाले हर आदमी को आने पर और जाने पर यहां सैनिटाइज किया जाएगा. इस पर करीब पचास हजार रुपए की लागत आई है. इससे रोजाना कर्मचारियों को सैनिटाइज किया जाएगा. जिससे इस महामारी के दौर में डेयरी का कोई कर्मचारी पशुपालक या डेरी का उत्पाद संक्रमित नहीं हो.

Last Updated : May 24, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details