अलवर. जिले के खुशखेड़ा के सलारपुर गांव में स्क्रैप कारोबारी गुगन सिंह का गोदाम है. बीती 10 तारीख की रात चार लोग गोदाम पर पहुंचे और लाखों का माल गाड़ी में भरकर ले गए. मामले की जानकारी मिलने पर गुगन सिंह ने लिखित शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
कुछ दिन बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई. इतना ही नहीं उसके बाद आरोपियों ने 14 तारीख को गुगन सिंह के घर पर रखे सामान को भी अपने साथ ले गए और उसकी पत्नी के हाथ पैर बांधकर पटक दिया. इस मामले में पुलिस द्वारा इनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में परेशान पीड़ित न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है.