अलवर.एमआईए थाना अंतर्गत एक गांव में रहने बाली नाबालिका से बख्तल की चौकी पर रहने वाले राजेश नाम के युवक ने 27 जुलाई को दुष्कर्म किया था. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और कुछ दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.
पढ़ेंःVideo Viral करने की धमकी देकर 2 युवक 5 साल करते रहे महिला का देह शोषण
वहीं, आरोपी के परिजन पीड़िता और उसके परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं. राजीनामा नहीं करने पर कई बार आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी, लेकिन उसके बाद भी पीड़िता और उसके परिजनों ने राजीनामा नहीं किया.
इस पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़िता को अगवा कर लिया. इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और बेटी के अगवा होने के बारे में बताया. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करके आरोपियों को गिरफ्तार करने की जगह उल्टा पीड़ित पक्ष को धमका कर थाने से भगा दिया.
पढ़ेंः#JeeneDo बाड़मेरः स्कूल से TC लेने गई नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
कई दिनों तक थाने के चक्कर काटने के बाद पीड़ित परिवार न्याय के लिए एसपी के पास पहुंचा. पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी बेटी को वापस दिलवाने के लिए कहा. एसपी ने इस मामले में पीड़ित परिजनों को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है.