अलवर.कोरोना वाइरस की महामारी से निपटने के लिए धारा 144 का कड़ाई से पालन करने के लिए रामगढ़ एसडीएम कार्यालय में ली मीटिंग. इस धारा के तहत बाम्बोली गांव में भी एमआईए थाना पुलिस ने महिला के मृत्यु भोज के लिए पाबन्द किया था. एसडीएम रेनू मीणा की अध्यक्षता में रामगढ़ क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों और सरपंचों कि मीटिंग की गई.
रामगढ़ एसडीएम ने कोरोना वायरस को लेकर ली मीटिंंग मीटिंग में विश्व में कोरोना वाइरस से फैल रही महामारी से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने और धारा 144 का सख्ती से पालन करने की समझाइश की गई. मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि जनता कर्फ्यू में जनता स्वयं स्वच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और महामारी से निपटने में सरकार का सहयोग दें.
शुक्रवार को जुम्मा पढ़ने के लिए रामगढ़ जुम्मा मस्जिद में सैकड़ों लोग इकट्ठा होने से नाराज पुलिस अधिकारियों ने जाति विशेष के लोगों के प्रतिनिधियों को पचास से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होने को कहा और कहा कि धारा 144 का पालन करें.
मीटिंग में ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ के के मीना, सीएचसी प्रभारी डॉ हसन अली खान ने कोरोना वाइरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के बारे में वाइरस फैलने और बचाव के उपाय बताए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वाइरस वातावरण में और निर्जीव वस्तुओं पर आठ नौ घंटे तक जीवित रहता है. इसलिए जनता कर्फ्यू में लोग अपने अपने घरों में रह कर वातावरण में फैले वाइरस को नष्ट होने में सहयोग दे. शनिवार को इटली और चाइना में इस वाइरस के कारण हजारों लोगों कि अकाल मृत्यु हो चुकी है. इससे बचने के लिए सरकार की ओर से सुझाए गए नियमों का पालन करें.
पढ़ें-अलवरः कोरोना के चलते बाजार के हालात खराब, महंगे दामों पर सामान बेच रहे दुकानदार
इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रदीप विरमानी, तहसीलदार मांगीलाल मीना, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव, सीडीपीओ अकबर खां, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एनके गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.