राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहरोड़ थाना कांड में पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि सरकार दोषी है: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष

अलवर के बानसूर में तुलसी वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने आए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने बहरोड़ थाना कांड पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

behror news, bansoor news, ज्ञानदेव आहूजा, behror police station scandal

By

Published : Sep 8, 2019, 8:40 PM IST

बानसूर(अलवर).जिले के बानसूर कस्बे में रोटी बैंक के तत्वधान में तुलसी वितरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा थे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा बहरोड़ थाना फायरिंग कांड में वे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को दोषी नहीं मानते हुए प्रदेश नेतृत्व को दोषी मानते हैं.

उन्होंने कहा कि जब वसुंधरा राजे सीएम थी, तब भी यही अधिकारी अफसर थे. तब नेतृत्व सही था. अब प्रशासन में क्या हो गया है. डिप्टी सीएम जन्म दिन मनाने में व्यस्त है और वैभव गहलोत भी जन्मदिन मनाने में मस्त है. जब पूरी दुनिया चंद्रयान देखने को टीवी पर बैठी है तब भी प्रदेश के मंत्री और नेता जन्मदिन मनाने में व्यस्त थे.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आहूजा ने साधा सरकार पर निशाना

बहरोड़ मे इतनी बड़ी घटना हो गई .वो नाच गाने में मस्त रहे. कहीं ना कहीं गहलोत सरकार की प्रदेश में नाकामी साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि कुछ पुलिस प्रशासन की नाकामी रही है. इसके लिए उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए.

पढ़ें:बहरोड़ थाना कांड पर विधायक बलजीत यादव बोले - घटना में स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल, होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

वहीं रोटी बैंक के तत्वधान में तुलसी वितरण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता महेंद्र यादव ने की. रोटी बैंक द्वारा मुख्य अतिथि का 21 किलो की माला पहनाकर बहुत स्वागत किया गया. इस अवसर पर रोटी बैंक के संचालक आरसी यादव ने सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details