अलवर. कोरोना वायरस देश में एक आपदा की तरह तेजी से बढ़ रहा है. सरकार इसे आपदा भी घोषित कर चुकी है. इस आपदा से लड़ने के लिए सभी लोग मिलकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. सरकार और प्रशासन के आह्वान पर निजी अस्पतालों ने प्रशासन की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया है. कुछ निजी अस्पताल सामान उपलब्ध करा रहे हैं, तो कुछ इलाज के लिए अपना भवन देने के लिए तैयार है.
अलवर के संत सुखदेव अस्पताल ने पांच आईसीयू बेड समेत 45 बेड की व्यवस्था की है. उन्होंने आइसोलेशन के लिए मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था करते हुए प्रशासन से मरीज भेजने का आग्रह भी किया है. इसके अलावा सुनील नर्सिंग होम ने दो वेंटिलेटर, सिटी हॉस्पिटल ने सौ गद्दे प्रशासन को दिए हैं. लोटस हॉस्पिटल ने अपनी आईसीयू सेवा निःशुल्क कर दी है. तो वहीं, डॉक्टर जगदीश मीणा ऑर्थो सर्जन ने फाइल पैरा गाड़ी मॉनिटर प्रशासन को दिये हैं.