राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19: अलवर के निजी अस्पतालों ने बढ़ाये मदद के कदम, प्रशासन कर रहा पूरा सहयोग - effect of corona virus in rajasthan

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी लोग मिलकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. अलवर में सरकार और प्रशासन के आह्वान पर निजी अस्पतालों ने प्रशासन की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं. कुछ निजी अस्पताल सामान उपलब्ध करा रहे हैं, तो कुछ इलाज के लिए अपना भवन देने के लिए तैयार हैं.

अलवर न्यूज, अलवर में कोरोना का असर, alwar news, effect of corona in alwar
अलवर में निजी अस्पतालों ने बढ़ाये मदद के लिए कदम

By

Published : Mar 25, 2020, 10:47 PM IST

अलवर. कोरोना वायरस देश में एक आपदा की तरह तेजी से बढ़ रहा है. सरकार इसे आपदा भी घोषित कर चुकी है. इस आपदा से लड़ने के लिए सभी लोग मिलकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. सरकार और प्रशासन के आह्वान पर निजी अस्पतालों ने प्रशासन की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया है. कुछ निजी अस्पताल सामान उपलब्ध करा रहे हैं, तो कुछ इलाज के लिए अपना भवन देने के लिए तैयार है.

अलवर में निजी अस्पतालों ने बढ़ाये मदद के लिए कदम

अलवर के संत सुखदेव अस्पताल ने पांच आईसीयू बेड समेत 45 बेड की व्यवस्था की है. उन्होंने आइसोलेशन के लिए मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था करते हुए प्रशासन से मरीज भेजने का आग्रह भी किया है. इसके अलावा सुनील नर्सिंग होम ने दो वेंटिलेटर, सिटी हॉस्पिटल ने सौ गद्दे प्रशासन को दिए हैं. लोटस हॉस्पिटल ने अपनी आईसीयू सेवा निःशुल्क कर दी है. तो वहीं, डॉक्टर जगदीश मीणा ऑर्थो सर्जन ने फाइल पैरा गाड़ी मॉनिटर प्रशासन को दिये हैं.

पढ़ें-Corona Effect : महज 4 लोगों की उपस्थिति में किया निकाह, 3 हजार लोगों की दावत गरीबों में बांटी

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने कहा कि, लगातार निजी अस्पताल अपनी भागीदारी दर्ज कराने के लिए आगे आ रहे हैं और प्रशासन की मदद करने के लिए तैयार हैं. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की तरफ से सभी निजी अस्पताल संचालकों की बैठक ली गई. इसमें आगामी दिनों में होने वाली परेशानी को देखते हुए सभी तरह की तैयारी करने के निर्देश दिए गए. अस्पताल प्रशासन से संभव मदद करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद से लगातार अस्पताल प्रशासन आगे आकर सरकारी अस्पताल और जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details