भिवाड़ी (अलवर).पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर संचालित स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई की है, साथ ही 12 युवक और 14 युवतियों को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि भिवाड़ी के कैपिटल हाई स्ट्रीट में संचालित एक स्पा सेंटर पर डीवाईएसपी रोहतास देववंदा ने नकली ग्राहक भेजकर 9 युवक और 7 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी तरफ भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत ने अलवर बाईपास स्थित जेनेसिस मॉल में एक स्पा सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 3 युवक और 7 युवतियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
भिवाड़ी में स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा पढ़ें-ACB In Action : किशनगढ़बास थाने में हेड कांस्टेबल 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी है.
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले भी इसी तरह की कार्रवाई कर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन भिवाड़ी के अंदर बढ़ते आपराधिक ग्राफ को देखते हुए देह व्यापार लगातार पनपता जा रहा है. जिससे आम लोगों को जीना दूभर हो चला है.