अलवर. नगर परिषद की ओर से शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए आज से 'मेरा बैग मेरा गौरव' अभियान शुरू किया गया है. पहले दिन सभी दुकानों पर जाकर सभापति बीना गुप्ता और नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने दुकानदारों से पॉलिथीन न प्रयोग करने की अपील की. इस संबंध में दुकानों पर एक अपील पत्र भी चस्पा करवाया गया.
आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने कहा कि पॉलिथिन हमारे जीवन में इस तरह शामिल हो गई है कि अब वह हमें ही नुकसान पहुंचा रही है. इससे पूरा सफाई सिस्टम गड़बड़ा गया है. नालियां पॉलिथीन के चलते जाम हो गई हैं. इसके अलावा जानवर भी पॉलिथिन खा कर बीमार पड़ रहे हैं. नरूका ने कहा कि हम दुकानदार से सामान पॉलिथिन में ला रहे हैं और बीमारी को दावत दे रहे हैं. न्यायालय ने भी पॉलिथिन पर पाबंदी लगा रखी है जिसका पालन करना सबका कर्तव्य है.