अलवर.लॉकडाउन के दौरान अलवर पहुंचे सांसद बाबा बालक नाथ ने देश की जनता को धन्यवाद दिया है. सांसद ने कहा कि जनता ने बड़े ही सहनशील तरीके से लॉकडाउन का पालन किया है. वहीं बाबा बालकनाथ का कहना है कि अलवर में योजनाबद्ध तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है.
अलवर में तीसरे दौर का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ती जा रही है. सभी बाजारों को शाम को 5 बजे बंद करा दिया जाता है. वहीं 7 बजे बाद घर से बाहर सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अलवर सांसद बाबा बालकनाथ लगातार अलवर जिले का दौरा कर रहे हैं. बहरोड़ नीमराना सहित विभिन्न जगहों पर अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दे रहे हैं. शनिवार को सांसद बाबा बालक नाथ अलवर पहुंचें. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बाबा बालकनाथ ने कहा कि अलवर में कोरोना का प्रभाव राजस्थान के अन्य जिलों की तुलना में कम है. प्रशासन की तरफ से योजना बनाकर लगातार काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से अहम भूमिका निभाते हुए श्रमिकों जरूरतमंद लोगों के लिए मदद उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि रोहतक के अस्थल बोहर मठ की तरफ से भी लोगों को राशन किट उपलब्ध कराई गई. सांसद ने जनता के साथ ही प्रशासन को कोरोना से जंग लड़ने में भागीदारी निभाने पर धन्यवाद दिया.