अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूगोर बाईपास पर गाड़ी में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस और डीएसपी ग्रामीण सपात खान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
अलवर में एक और फायरिंग की घटना...पुलिस कर रही जांच फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर गहन पूछताछ की है. फायरिंग हुई है या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस इस मामले को प्रारंभिक तौर पर फायरिंग के कोई सबूत नहीं मिलने के कारण मामले को संदिग्ध मान रही है. वहीं पीड़ित का आरोप है कि पांच लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं पीड़ित का आरोप है कि पांच लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
पढ़ेंःपाकिस्तान ने मोदी सरकार से भगत सिंह के लिए मांगा भारत रत्न
पीड़ित मनीष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने एक दुकान किराए पर दे रखी है जिसमें एक रेस्टोरेंट चलता है. शाम के समय वे अपने निजी निवास पर अपने साथी अरुण कुमार, राहुल मीणा, हरिओम मीणा और परिवार के सदस्यों के साथ भूगोर बाईपास पर बैठे थे. तभी एक गाड़ी उनके वहां से रेकी करते हुए निकली थी. कुछ देर बाद गाड़ी वापस घूम कर आई और अचानक गाड़ी से फायरिंग शुरू कर दी.
पढ़ेंःकलयुगी बेटाः जमीन और रुपए हड़पने के चक्कर में बेटे ने रच दी पिता की मौत की झूठी कहानी, खबर पढ़ने के बाद पिता ने गांव में फोन किया तो खुला मामला
फायरिंग के बाद वे भागकर घर में छिप गए. तभी आरोपी राजगढ़ की ओर भाग गए. पीड़ित ने आरोप लगाया कि गाड़ी में कृष्ण योगी, मोनू पहलवान उर्फ मोहित मीणा एवं लालजी मीणा निवासी झालाटालाबोर और उसके साथी मौजूद थे. जिनसे पूर्व में कोई विवाद भी नहीं है. लेकिन आरोपियों के द्वारा सोशल मीडिया पर उसे कई दिनों से गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. जिसकी शिकायत भी पुलिस थाने में दी हुई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.