भिवाडी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में युआईटी थाना इलाके के सांथलका गांव में किराए पर रहने वाले बिहार निवासी मजदूर परिवार की 17 साल की नाबालिग ने परिजनों से छुपकर कहीं गर्भपात कराने से मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग की गर्भपात के बाद मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतका के पिता ने बुधवार को महिला थाने में मामला पॉक्सो एक्ट और गर्भपात का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने गर्भपात कराने वाले अज्ञात आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.