राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: नाबालिग की गर्भपात के बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग का गर्भपात

अलवर के भिवाड़ी में नाबालिग का गर्भपात कराने के बाद मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को गर्भपात कराने वाले आरोपी और नर्स को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, alwar news
नाबालिग की गर्भपात के बाद हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 2:42 AM IST

भिवाडी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में युआईटी थाना इलाके के सांथलका गांव में किराए पर रहने वाले बिहार निवासी मजदूर परिवार की 17 साल की नाबालिग ने परिजनों से छुपकर कहीं गर्भपात कराने से मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग की गर्भपात के बाद मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतका के पिता ने बुधवार को महिला थाने में मामला पॉक्सो एक्ट और गर्भपात का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने गर्भपात कराने वाले अज्ञात आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-अलवर: किसान आंदोलन के चलते कम हुए प्याज के दाम, किसान हो रहे परेशान

महिला थाना की उप निरीक्षक अखिलेश कुमारी ने बताया कि मृतका के पिता ने मामला दर्ज कराया कि उनकी 17 साल की बेटी ने बिना बताए कहीं गर्भपात करा लिया था. इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इससे उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में मौत हो गई. घटना के संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ गर्भपात कराने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया था. वहीं, गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नर्स को हिरासत में लिया गया है, जिससे लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details