राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री टीकाराम जूली ने विधायक कोटे से जिला मुख्यालय अस्पताल को दिए 10 लाख - अलवर में कोरोना

कोरोना से बचाव के लिए राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री राहत कोष को एक महीने का वेतन दान किया है. साथ ही अपने विधायक कोटे से जिला मुख्यालय के अस्पताल को 10 लाख रुपये और अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों के लिए 1 लाख रुपये दिए हैं.

Minister Tikaram Julie, अलवर न्यूज
टीकाराम जूली ने विधायक कोटे से जिला मुख्यालय अस्पताल को दिए 10 लाख रुपये

By

Published : Mar 23, 2020, 7:18 PM IST

अलवर. कोरोना की महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए वर्तमान राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने जिला मुख्यालय के अस्पताल को 10 लाख रुपये और अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हॉस्पिटल में मास्क व सैनिटाइजर खरीदने के लिए 1 लाख रुपये विधायक कोटे से देने की घोषणा की है.

टीकाराम जूली ने विधायक कोटे से जिला मुख्यालय अस्पताल को दिए 10 लाख रुपये

इसके साथ ही उन्होंने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया है. महामारी को रोकने के लिए मानव हित में उनके द्वारा किए गए कार्य पर गणमान्य जन ने राहत की सांस ली है और इस कार्य के लिए बधाई भी दी है. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ा में इन दिनों मरीज बगैर मास्क के अस्पताल में आ रहे हैं. सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. जिला मुख्यालय पर भी अव्यवस्था के आलम को देखते हुए उन्होंने जिले भर के आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यह कदम उठाया है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः युवा मोर्चा ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बांटे मास्क

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष खोला गया है. उसमें जनहित की सुरक्षा हो, इस महामारी से बचाव के लिए उन्होंने 1 माह का वेतन का दान किया है. साथ ही अलवर जिला मुख्यालय के अस्पताल के लिए 10 लाख रुपये और 1 लाख रुपये अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों के लिए दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details