अलवर. कोरोना की महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए वर्तमान राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने जिला मुख्यालय के अस्पताल को 10 लाख रुपये और अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हॉस्पिटल में मास्क व सैनिटाइजर खरीदने के लिए 1 लाख रुपये विधायक कोटे से देने की घोषणा की है.
इसके साथ ही उन्होंने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया है. महामारी को रोकने के लिए मानव हित में उनके द्वारा किए गए कार्य पर गणमान्य जन ने राहत की सांस ली है और इस कार्य के लिए बधाई भी दी है. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ा में इन दिनों मरीज बगैर मास्क के अस्पताल में आ रहे हैं. सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. जिला मुख्यालय पर भी अव्यवस्था के आलम को देखते हुए उन्होंने जिले भर के आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यह कदम उठाया है.