अलवर. जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता कॉलोनी निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलवाकर घटनास्थल स्थल का मौका मुआयना करवाया है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं मृतका के परिजनों (पीहर पक्ष) ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है.
वहीं मामले को लेकर बड़ी संख्या में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में इकट्ठे हो गए हैं और ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. महिला के पिता खैरथल के मातोर गांव निवासी कमरू खान ने आरोप लगाया है कि दहेज के कारण उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रस्तुना उर्फ शहनाज की शादी जनता कॉलोनी निवासी वारिस के साथ सन 2017 में हुई थी. दंपति के बच्चे नहीं थे. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए विवाहिता को परेशान करते थे.