अलवर.श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने गुरुवार दोपहर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर सभागार में श्रम कारखाना वायलर्स एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा भी मौजूद रहे.
श्रम राज्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक श्रम मंत्री जूली ने कहा कि लेबर डिपार्टमेंट कारखाना वायलर्स डिपार्टमेंट और पोलूशन डिपार्टमेंट, कौशल विभाग की मीटिंग ली. साथ ही बताया कि इंडस्ट्रीज के लोगों को साथ बैठाकर वार्ता कर लोकल लोगों को रोजगार किस तरह मिल सके उस पर चर्चा की गई.
कोरोना महामारी के दौरान लोकल बेरोजगार हुए लोगों के सामने समस्या आई है, जिसको लेकर चर्चा हुई. साथ ही विभाग की समीक्षा की जो डेड केस और क्लेम के केस हैं, उनको दीपावली से पहले शॉटआउट किया जाए और उनके खाते में पैसे डाले. साथ ही कहा कि जिले में टूल किट योजना, प्रसूति योजना, शिक्षा कौशल योजना का भुगतान बहुत ही जल्द किया जाएगा.
ये पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन के 5वें दिन भी नहीं निकला कोई हल, दूसरे खेमे ने की आंदोलन समाप्त करने की अपील
वहीं श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर तोहफे के रुप में योजनाओं का पैसा लोगों के खाते में डाला जायेगा। लोगों को नौकरी दिलाने पर श्रम मंत्री जी ग्राम जूली ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना के समय में जिन लोगों की नौकरी गई है. उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार कर जल्द सौंपी जाए.