अलवर. कोरोना संक्रमण के चलते करणी माता का मेला नहीं भरा. यहां पर नवरात्रों में मेला भरता है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने मंदिर पहुंचते हैं. हालांकि इस बार कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी धार्मिक मेलों पर रोक लगा दी है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय कमल राम मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए अलवर शहर में आयोजित होने वाले करणी माता मेले, रामनवमी एवं महावीर जयंती रथ यात्रा और जिले के अन्य स्थानों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजनों में लोग जुलूस आदि को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया है. आदेशों में कहा गया है कि एसपी अलवर भिवाड़ी में उपखंड अधिकारी आदि अधिकारी इन आदेशों की अपने क्षेत्रों में सख्ती से पालना कराएंगे.