अलवर.तीज उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. सावन की धीमी-धीमी बयारों के बीच महिलाएं तीज उत्सव मनाती हुई नजर आती हैं. कंपनी बाग विकास समिति की तरफ से कंपनी बाग में तीज उत्सव मनाया गया. इसमें करीब 300 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. दोपहर में शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा. इसमें महिलाओं ने जमकर डीजे की धुन पर डांस किया और झूले का आनंद लिया.
इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कंपनी विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया की कंपनी बाग विकास समिति की तरफ से हर साल कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. तीज महोत्सव महिलाओं के कार्यक्रम में महिलाओं की पूरी तरह से भागेदारी रहती है.