अलवर.केंद्रीय कारागार में एक हजार से अधिक बंदी बंद हैं. जयपुर जेल में कोरोना विस्फोट होने के बाद जेल मुख्यालय की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. अलवर सहित प्रदेश की सभी जेलों में अब बंदी की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही उनको प्रवेश दिया जाएगा.
ऐसे में पुलिस द्वारा जिन आरोपियों को पकड़ा जाता है. सबसे पहले उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी. उसके बाद रिपोर्ट आने तक बंदी पुलिस के कब्जे में रहेगा. अगर बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उनको अस्पताल में भर्ती करके उनका इलाज कराया जाएगा. जबकि जिन बंदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, उनको जेल में प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें-राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
जेल मुख्यालय के इस फैसले से पुलिस और आबकारी विभाग में खासी हलचल मची हुई है, क्योंकि प्रतिदिन पुलिस की तरफ से लोगों को गिरफ्तार किया जाता है. गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायालय में पेश किया जाता है. न्यायालय की तरफ से जिन बंदियों को जेसी पर भेजा जाता है, वो बंदी सीधे जेल जाते हैं. मंगलवार को जेल मुख्यालय के फैसले ने पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी थी. क्योंकि जिन लोगों को जेसी भेजा गया था. जेल प्रशासन ने उनको लेने से मना कर दिया.
पुलिस और आबकारी विभाग की तरफ से प्रतिदिन विभिन्न मामलों में लोगों को गिरफ्तार किया जाता है. ऐसे में दोनों विभागों के सामने बंदियों को रखने की परेशानी खड़ी हो गई है, क्योंकि कानून के हिसाब से न्यायालय से आदेश के बाद उसकी पालना कराई जाती है. अगर न्यायालय ने किसी बंदी को जेसी पर भेजा है. तो उसको सीधा जेल में पहुंचाया जाता है.