राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच - rajasthan latest crime news

अलवर के तिजारा में देर रात नवग्रह मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया. चोर ने मंदिर से भगवान मुनिसुव्रत नाथ की मूर्ति चोरी की और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घटना की सूचना पर dsp तिजारा और SHO मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.

नवग्रह मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, Theft case in Alwar
अलवर में जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति हुई चोरी

By

Published : Feb 5, 2021, 5:35 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के तिजारा में नवग्रह मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. गुरुवार देर रात में चोरों ने मूर्ति चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मूर्ति चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. एक चोर मूर्ति को चोरी कर ले जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है.

अलवर में जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति हुई चोरी

मामले की सूचना पर dsp तिजारा और SHO मौके पर पहुंचे. जिसके बाद एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया. तिजारा के नवग्रह मंदिर में से मूर्ति चोरी होने से लोगों में आक्रोश है और बड़ी संख्या में लोग मंदिर में एकत्रित हो गए. सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी वारदात के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति देर रात लगभग 11 बजे के बाद मंदिर में प्रवेश हुआ और भगवान मुनिसुव्रत नाथ की मूर्ति को चुरा कर फरार हो गया.

पढ़ें-किसानों के बीच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह...कहा- विश्वयुद्ध से कम नहीं है किसान आंदोलन

मंदिर के मैनेजर और पुजारी ने बताया कि उन्होंने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. तिजारा dsp प्रेम बहादुर मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. साथ ही शेखपुर अहीर थाना अधिकारी रामकिशोर भी मौके पर पहुंचे और चोरों की तलाश जारी कर दी गई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details