राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए बढ़ाई जा रही है ICU बेड की व्यवस्था - अलवर में कोरोना

अलवर जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अलवर में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. साथ ही जांच की संख्या बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है. जिससे ज्यादा ज्यादा लोगों की जांच हो सके और पॉजिटिव लोगों को तुरंत इलाज मिल सके.

अलवर में कोरोना, ICU beds increasing in Alwar, increasing corona patients in alwar, अलवर न्यूज
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन कर रहा तैयारी

By

Published : Nov 20, 2020, 11:03 AM IST

अलवर.शहर के प्रथम नागरिक कही जाने वाली नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अलवर में 205 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24 हजार पहुंच चुका है. प्रतिदिन 200 के आसपास नए मरीज मिल रहे हैं. दिवाली के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन की तरफ से इंतजाम भी शुरू कर दिए गए हैं.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन कर रहा तैयारी

जिले में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. साथ ही जरूरत के हिसाब से नए संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं. जिले में अभी कोरोना मरीजों को लॉट्स अस्पताल और राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रखा जा रहा है. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में केवल गंभीर मरीजों को आईसीयू में रखा जाता है. साथ ही लॉट्स अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज चलता है। लॉट्स में 20 बेड का आईसीयू कुछ दिन पहले शुरू किया गया था. अब फिर से आईसीयू में पैड की संख्या बढ़ाई जा रही है.

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी सरकारी अस्पताल में पिछले साल की तुलना में मरीजों की संख्या कुछ कम है. इसके पीछे चिकित्सकों का मानना है कि निजी अस्पतालों में इलाज लोग लेने लगे हैं, हालांकि गरीब व मध्यम वर्ग के लोग अभी इलाज के लिए अस्पताल में आ रहे हैं. आम तौर पर सामान्य अस्पताल ओपीडी में 3 से 4 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन इन दिनों दो हजार के आस-पास प्रतिदिन मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं.

ये पढ़ें:मंत्री टीकाराम जूली ने कसा तंज, कहा- BJP के पास करोड़ों रुपये का मुख्यालय, लेकिन कांग्रेस चंदा इकट्ठा कर बनाएगी कार्यालय

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा भी कोरोना पॉजिटिव चुके हैं. इसके अलावा कई बड़े अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं. जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि दिवाली के बाद जिले में संक्रमण बढ़ा है. प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऑफिस में होने वाली अधिकारियों की मीटिंग रद्द कर दी गई है, लेकिन लगातार फीडबैक की प्रक्रिया जारी है. लोगों को खुद भी जागरूक होना पड़ेगा. शुरुआत में लोगों द्वारा सावधानी बरती जा रही थी. लेकिन अब लोग लापरवाही बरत रहे हैं. मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में परेशानी बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details