अलवर.5 साल पहले अलवर में प्लास्टिक के ढेर को देखकर अलवर के कुछ युवाओं ने सफाई करने का फैसला लिया. साल 2014 के सितंबर माह में युवाओं ने हेल्पिंग हैंड नाम की एक संस्था बनाई, जिसमें दीपक कुमार, यश अरोड़ा, अंकित भार्गव और विकास कुमार सहित कुछ युवा शामिल हुए.
उस समय के नकारात्मक और सिविल प्रशासन को एक संदेश देने के लिए उन्होंने सिर्फ एक साल तक सफाई कर नगर परिषद को संदेश देने की योजना बनाई थी. 2 नवंबर 2014 में पहली बार युवाओं ने प्लास्टिक और कचरा मुक्त बनाने के लिए सफाई की थी. लेकिन युवाओं की ये मुहिम अबतक जारी है. युवाओं की तरफ से हर रविवार को सुबह सफाई की जाती है.
यह भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुदुचेरी के ग्रामीणों की पहल से आई स्वच्छता, पर्यटन के लिए हुआ लोकप्रिय
हेल्पिंग हैंड संस्था में धीरे-धीरे 250 से ज्यादा युवा जुड़े. इसमें लड़के- लड़कियां और महिलाओं सहित बुजुर्ग और अन्य लोग शामिल थे. इस टीम में दीपक शर्मा, यश अरोड़ा, अंकित भार्गव, शाहरुख खान, मनीष गुप्ता, विमल पाल, रजविंदर, मेघा सैनी, हिमांशु जैन, वर्तिका और शिल्पी शर्मा सहित कई लोग शामिल हैं.
शुरुआत में विरोध झेलना पड़ा...