राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: नागरिक संशोधन बिल पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा से खास बातचीत - नागरिक संशोधन बिल

नागरिक संशोधन बिल के पास होने के बाद से ही लगातार देशभर में इसका विरोध देखने को मिल रहा है. विरोध अब हिंसक हो चुका है. इस पर पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा देश में वोट बैंक की राजनीति चल रही है. लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए उन्हें भड़काया जा रहा है. साथ ही कहा कि देश में जो हालात हैं, उसके पीछे आईएसआई का हाथ है.

Citizen Amendment Bill , नागरिक संशोधन बिल
नागरिक संशोधन बिल पर ज्ञानदेव आहूजा ने की ईटीवी भारत से बातचीत

By

Published : Dec 22, 2019, 2:23 AM IST

अलवर.नागरिक संशोधन बिल का देशभर में इसका विरोध चल रहा है. कई जगहों से आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव के मामले भी सामने आए हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और हिंदूवादी चेहरे के रूप में देशभर में अपनी विशेष पहचान रखने वाले ज्ञानदेव आहूजा से खास बातचीत की.

'CAA लोगों के हित में'
उन्होंने नागरिक संशोधन बिल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह बिल उन लोगों के हित में है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ अन्य आस-पास के देशों में हिंदू, सिख बौद्ध पारसी और ईसाई धर्म के हैं. उनको लंबे समय तक नागरिकता के लिए परेशान होना पड़ता था. वहां उन पर अत्याचार होते रहे हैं, लेकिन भारत में उनको अब समय रहते नागरिकता मिल पाएगी.

पढ़ेंःदेश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार

'इस तरह की राजनीति नहीं चलेगी '
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में आजादी के समय 2 लाख सिख थे, लेकिन अब 400 सिख वहां बचे हैं. इसी तरह के हालात अन्य देशों के हैं. उन्होंने कहा कि नेतृत्व इटली का और वोट बांग्लादेश का. इस तरह से राजनीति नहीं चलेगी, इसलिए यह बिल लाया गया है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के घुसपैठिए हमारे देश में घुस रहे हैं. अन्य देशों में रहने वाले हिंदू सहित अन्य धर्मों के लोग वहां एक समय में काफी संख्या में थे.

नागरिक संशोधन बिल पर ज्ञानदेव आहूजा ने की ईटीवी भारत से बातचीत

'इस समय की जा रही वोट की राजनीति'
आहूजा ने कहा कि पाकिस्तान में 22 से 24 प्रतिशत अल्पसंख्यक हिंदू थे, लेकिन अब उनकी संख्या तेजी से कम हो रही है, क्योंकि कई गंभीर मामले सामने आ रहे हैं. उनसे परेशान होकर वहां के लोग लगातार पलायन कर रहे हैं. ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि देश में इस समय वोट की राजनीति चल रही है. सभी लोग मुसलमानों को अपना वोट बैंक मांनते हुए उनको भड़काने में लगे हुए हैं. कांग्रेस, बसपा, सपा और कम्युनिस्ट पार्टी सहित सभी पार्टियां मुसलमानों को भड़काने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि देश के जो हालात हैं, इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. राजनीतिक दल अपना फायदा उठाने के लिए जाति-विशेष के लोगों को भड़का रहे हैं.

पढ़ेंः CAA और NRC को लेकर सीएम का बड़ा बयान, कहा- सभी शांति ढ़ंग से विरोध करें, हिंसक तरीका ना अपनाएं

'जो सुखी नहीं हैं, वो भारत छोड़कर जाए'
आहूजा ने कहा कि मुसलमानों को यह समझना होगा कि वो भारत के थे, हैं और रहेंगे. उनको कोई भी नहीं निकाल सकता है. उन्होंने कहा कि लगातार देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी कह चुके हैं कि देश में मुसलमान सुखी नहीं है, जो सुखी नहीं हैं वो भारत छोड़कर जा सकता है. पूरी दुनिया में अगर अल्पसंख्यक मुसलमान कहीं सुरक्षित, सुखी और बेहतर स्थिति है तो वह भारत में है. यहां सभी समान हैं. मंत्रिमंडल में मुसलमान हैं तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति तक मुसलमान रह चुके हैं.

नागरिक संशोधन बिल पर ज्ञानदेव आहूजा ने की ईटीवी भारत से बातचीत

'नेहरू ने सत्ता के लालच में देश का किया बंटवारा'
आहूजा ने कहा कि जो लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान गए हैं, उन लोगों ने वहां जाने के बाद आपबीती बताई और कहा कि वो वहां दुखी है, जबकि भारत में वह सुखी थे. उन्होंने कहा कि जिन्ना और नेहरू ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा किया. उन्होंने इनको पापी आत्मा कहते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के परिवार में उन्हें एक पाप किया है. जिस दिन नागरिक संशोधन बिल पेश हुआ, उस दिन को सोनिया गांधी ने काला दिन कहा. आहूजा ने कहा कि कांग्रेस अब काला-पीला जो भी कहे, लेकिन देश में भारतीय जनता पार्टी है और रहेगी. इस बात को अन्य लोगों को भी समझना होगा.

नागरिक संशोधन बिल पर ज्ञानदेव आहूजा ने की ईटीवी भारत से बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details