अलवर.जिले के केंद्रीय कारागार में बने डिटेंशन सेंटर से सोमवार को 4 बांग्लादेशी नागरिक दीवार कूदकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आया और सभी नागरिकों की तलाश करने का काम शुरू कर दिया गया है.
सजा पूरी होने के बाद विदेशी नागरिकों को उनके देश भेजा जाता है. इस प्रक्रिया में खासा समय लगता है. इस बीच सजा पूरी होने के बाद उनको डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है. राजस्थान का डिटेंशन सेंटर अलवर के केंद्रीय कारागार में बना हुआ है. इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित कई देशों के विदेशी नागरिक बंद हैं.
डिटेंशन सेंटर से 4 बांग्लादेशी फरार पढ़ें-दौसा: नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में पथराव, 10 लोग घायल
इनमें से 4 बांग्लादेशी नागरिक सोमवार को दोपहर 1 बजे के आसपास डिटेंशन सेंटर की दीवार कूदकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आया. सभी बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश शुरू की गई है. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया. इसके बाद जिले में नाकाबंदी कराई गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि जिन विदेशी नागरिकों की सजा पूरी हो जाती है, उनको डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है. राजस्थान का डिटेंशन सेंटर अलवर के केंद्रीय कारागार में है. यहां सभी विदेशी नागरिक मेहमान के रूप में रखे जाते हैं. सोमवार को दोपहर के समय बांग्लादेश के 4 नागरिक सेंटर की दीवार कूदकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी गई है. रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित सभी क्षेत्रों में बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.