अलवर.शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत वल्लभगढ़ गांव में मंगलवार रात अज्ञात कारणों के चलते एक 25 साल के एक युवक ने घर के अंदर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत अवस्था में गिर गया. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही युवक को पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
जहां परिजनों के द्वारा युवक को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में कुएं में मिला युवक का शव तो दूसरे ने की खुदकुशी
शिवाजी पार्क थाने के हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल चौकी द्वारा थाने पर सूचना मिली कि आपके थाने क्षेत्र का एक युवक जहर खाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. शव अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है. इस सूचना के बाद हम अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. जहां मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे ने जहरीले पदार्थ खा लिया था, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: छात्रा ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
मृतक का नाम अमजद पुत्र भूरला खा जाति मेव उम्र 25 वर्ष निवासी वल्लभगढ़ गांव का रहने वाला था। और मृतक विवाहित था। उसके तीन बच्चे थे। पुलिस द्वारा परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.