अलवर. जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने करीब 5 साल पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर स्विफ्ट गाड़ी बेचने का झांसा देकर लूट मामले में फरार पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि लूट के आरोपी अपने घर ऊंटवाल आए हुए हैं. पुलिस ने ऊंटवाल में आरोपियों के घर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अब दोनों आरोपी पिता-पुत्र से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इन्होंने और किन-किन लोगों से ऑनलाइन ठगी की है, इसकी जांच की जा रही है. पूछताछ में ठगी के और भी मामले खुलने की संभावना है.
अलवर में लूट और ठगी मामले में आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार पढ़ें:बारां: NH-27 पर मिनी ट्रक से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद
अलवर शहर कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक संजय ने बताया कि 6 जून 2017 को परिवादी गज्जीमट (निवासी-मंगलौर, कर्नाटक) ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट ओलेक्स के माध्यम से स्विफ्ट कार बेचने का झांसा देकर लूट करने का मामला रामगढ़ थाने में दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया था कि रामगढ़ क्षेत्र में बुलाकर सामान, लैपटॉप, आईफोन और करीब 80 हजार रुपये का मोबाइल और करीब 10 हजार रुपये की लूट की गई है.
पढ़ें:जयपुर: सूने मकानों और दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए का सामान चुराया
मामले के बाद से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार घर दबिश दी, लेकिन आरोपी दबिश देने से पहले ही भाग जाते थे. लेकिन, अब आरोपी हारुन पुत्र इब्राहिम मेव (उम्र-70 साल) और शेर मोहम्मद पुत्र हारून (उम्र-35 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया है.