अलवर. देशभर में किसान 6 फरवरी को चक्का जाम करेंगे. इसके लिए किसानों की तरफ से खास तैयारी की गई है. किसानों ने चक्का जाम के साथ सभी टोल को फ्री कराने के लिए भी कहा है. कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियां किसानों का समर्थन कर रही हैं. अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर में हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं. इनके समर्थन में प्रदेश भर से हजारों किसान सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय हाईवे को जाम करेंगे.
अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान लगातार कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 6 फरवरी को किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम और राजस्थान में टोल फ्री करने का आह्वान किया है. इसके तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में पंचायत और सभाएं करके किसानों को इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं, अपने अपने क्षेत्र में चक्का जाम करने के लिए भी कहा जा रहा है, जिसका गांव के किसान भी समर्थन कर रहे हैं. 5 फरवरी को शाहजहांपुर में बड़ी संख्या में वकील, सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों ने किसानों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया. किसानों के समर्थन में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां भी नजर आईं. कांग्रेस से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और किसानों से चक्का जाम का समर्थन करने के लिए कहा है.