अलवर. मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर अलवर में सांसद बाबा बालक नाथ ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान सांसद बाबा बालकनाथ ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान करते हुए, उनको विस्तार से बताया. साथ ही सांसद ने कहा कि कोरोना काल के बाद अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज शुरू होगा. इसके लिए केंद्रीय श्रम मंत्री ने आश्वासन दिया है.
इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा अलवर जिले की दोनों इकाइयों के जिला अध्यक्ष संजय नरूका और बलवान यादव, पूर्व नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना मुंडावर, विधायक चौधरी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने 1 साल के कार्यकाल में देश की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान करते हुए देश में नई व्यवस्था लागू की है. राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, तीन तलाक, कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाना, लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाना सहित कई बड़े मुद्दे थे, जो सालों से देश के लिए बड़ी समस्या बने हुए थे, जिनका हल केंद्र सरकार ने किया.
सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की पूरे विश्व में सराहना हो रही है. सभी देश उनके नेतृत्व में चलने को तैयार है. कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार ने श्रमिकों के खाते में पैसे डलवाए, बुजुर्गों को पेंशन उपलब्ध करवाई, किसानों को खाती के लिए पैसे दिए. इसके अलावा सभी बेरोजगारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.