अलवर.लॉकडाउन के चलते बिगड़ी देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. सरकारी विभाग इन दिनों औद्योगिक इकाइयों को शुरू करवाने में लगे हुए हैं. इसके लिए लगातार उद्यमियों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोनो वायरस से बचाव के अन्य उपायों को बताकर जागरूक किया जा रहा है.
लॉकडाउन के चलते लगातार देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है. लोगों के रोजगार छीन रहे हैं और सरकार को मिलने वाला टैक्स पूरी तरह से रुक चुका है. ऐसे में सरकार की तरफ से देश को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
अलवर की बात करें तो यहां सरकारी विभागों के अधिकारी औद्योगिक इकाइयों को शुरू कराने में जुट चुके हैं. सभी औद्योगिक इकाइयों की सफाई कराई जा रही है और सैनिटाइजेशन के बाद उनको शुरू कराने के लिए फैक्ट्री मालिकों को जागरूक किया जा रहा है. खाने-पीने के पदार्थों से जुड़ी हुई इकाइयां पहले से चल रही थी. वहीं, मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान कृषि विभाग से जुड़ी और अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. औद्योगिक इकाइयों के शुरू होने से ही लोगों को उनके जरूरत का सामान भी समय पर मिल सकेगा. कच्चा माल और काम करने के लिए श्रमिक नहीं मिलने के कारण अब ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:जोधपुर: शहर में भीड़ का वीडियो वायरल, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा- ऐसे हालात में कैसे करेंगे कोरोना पर नियंत्रण