अलवर.बहरोड़ के जखराना में रीट परीक्षा सेंटर पर पहुंचे डमी परीक्षार्थी सहित एक अन्य अभ्यर्थी को परीक्षा से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसी सेंटर पर पेपर लेट होने के कारण हंगामा हुआ था. बहरोड़ थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को हुई रीट परिक्षा में डमी अभ्यर्थी को लेकर जखराना कॉलेज के प्राचार्य लोकेश कुमार ने मामला दर्ज कराया.
ये था मामला
परीक्षा के समय 9 बजे भरतपुर निवासी अभ्यर्थी राहुल मूल आईडी के साथ प्रवेश पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचा और अपनी सीट पर जाकर बैठ गया. इसके बाद साढ़े 9 बजे दूसरा परीक्षार्थी उसी आईडी और प्रवेश पत्र को लेकर आया. गेट पर वीक्षक ने परीक्षार्थी को रोक लिया. एक ही सीट पर दो अभ्यर्थी पहुंचे तो दोनों की आईडी व प्रवेश पत्र चेक किया गया. दोनों की आईडी और प्रवेश पत्र एक ही था. इसके बाद दोनों ने सेंटर से भागने की कोशिश की.
पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और बहरोड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला आरोपी सौरभ जाट 1 लाख रुपये लेकर राहुल की जगह परीक्षा देने आया था. लेकिन तालमेल के अभाव में दोनों कन्फ्यूज होकर एक ही सेंटर पर और एक ही सीट पर पहुंच गए. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि पेपर लेट होने के कारण बहरोड़ के ढीकवाड़ के कमला कॉलेज में हंगामा हो गया था. इस पर प्रसासन ने प्रथम पारी का पेपर दोबारा से कराने की बात कही थी. सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दोबारा से पेपर कराने की बात कही है.