अलवर. जिले के कीथूर गांव निवासी झोलाछाप डॉक्टर भगवान सिंह मूल रूप से हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है. वो कई सालों से कीथूर गांव में परिवार के साथ रह रहा था. शव लेने आए उसके परिजनों ने मृतक भगवान को नशे की लत होने से मना किया. उन्होंने कहा कि उसके पैरों में दिक्कत रहती थी. पहले एक्सीडेंट भी हो चुका था. एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि नशे की लत थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मृतक का शव लेने आए परिजन बोले कि बुधवार को तीन बजे भगवान सिंह की मौत हुई है. जबकि, शव दूसरे दिन करीब साढ़े 11 बजे दिया गया. इस बीच शव लेने के लिए सांसद बालकनाथ और श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली को फोन किए हैं, फिर भी शव दूसरे दिन ही मिला है.