राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव...शिनाख्त जारी - railway

अलवर रेलवे ट्रैक पर रविवार देर रात एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ मिला. ट्रेन से हादसा होने के चलते दोनों शवों की हालत खराब हो चुकी है. इसलिए उनकी शिनाख्त होने में खासी दिक्कत आ रही है.

अलवर पुलिस थाना

By

Published : May 27, 2019, 2:35 PM IST

अलवर.काली मोरी रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर रविवार देर रात एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ मिला. मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने शवों की सूचना महुआ स्टेशन मास्टर को दी.

सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस को शवों के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उनकी पहचान का काम शुरु कर दिया है. पुलिस के अनुसार दोनों की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है. लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है.

अलवर से जयपुर जाने वाले रेलवे मार्ग पर काली मोरी से ईटाराणा रेलवे फाटक के बीच में रेलवे ट्रैक पर रविवार रात एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ मिला. दिल्ली से जयपुर जाने वाली मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन के लोको पायलट ने शवों की सूचना महवा स्टेशन मास्टर को दी.

स्टेशन मास्टर ने तुरंत मामले से अलवर जीआरपी थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देर रात 3.30 बजे के आसपास दोनों शव को अपने कब्जे में लिया. उनके कपड़ों की तलाशी भी ली गई. लेकिन पुलिस को उनके पास से कुछ नहीं मिला.

पुलिस ने बताया कि ट्रेन से हादसा होने के चलते दोनों शवों की हालत खराब हो चुकी है. इसलिए उनकी शिनाख्त होने में खासी दिक्कत आ रही है.

ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव

पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने दोनों शवों की जानकारी अलवर और आसपास के जिलों की पुलिस को दी. पुलिस दोनों शवों के कपड़ों के आधार पर उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है.

पुलिस ने कहा कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है. तो वहीं कौनसी ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हुई है. इसका भी अभी तक पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details