अलवर: बाघिन एसटी-10 का शावक पिछले महीने की 23 तारीख से लापता था. सरिस्का प्रशासन की चिंता बढ़ रही थी. शावक अपनी मां बाघिन एसटी-10 से दूर होकर अपनी नई टैरेटरी बनाने के लिए गुम हो गया था. आखिरकार सरिस्का प्रशासन को 27 दिन बाद यानी 19 जुलाई को रात सवा ग्यारह बजे के करीब बीणक जंगल में एक कैमरे में फुटेज मिलने से सरिस्का प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
इस क्षेत्र में वन विभाग ने 40 कैमरे लगाए थे. सरिस्का की करीब 15 टीम शावक को ढूंढने में लगी हुई थी. शावक ने 27 दिनों तक जंगल का भ्रमण किया. अलवर बफर तक घूमकर वापस बीणक जंगल को अपना घर बनाया है, जो अकबरपुर रेंज में आता है.
पढ़ेंःरणथंभौर और मुकुंदरा से अलग और खास है सरिस्का टाइगर रिजर्व, जानिए