अलवर.जिले में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. 20 अप्रैल से केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कुछ सेक्टरों को छूट दी गई है. जिससे किसान और आम आदमी को राहत मिल सके.
प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. छूट के पहले दिन अलवर की सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई. सुबह से ही लोग वाहनों पर घूमते हुए दिखाई दिए.
मॉडिफाई लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़ बाजारों में कुछ ऐसी दुकानें भी खुली हुई नजर आई जिनको लॉकडाउन के दौरान छूट नहीं मिली है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
पुलिस भी जगह-जगह लोगों की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है. इसके बावजूद भी शहर के सड़कों के अलावा जिले की सीमा पर भी वाहनों में लोगों की आवाजाही बढ़ती दिखाई दी. सुबह से ही लोग काम के बहाने निकलते दिखाई दिए.
प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि अभी हालात पर नजर रखी जा रही है. अगर लोग नहीं सुधरे तो सख्ती बरती जाएगी. लॉकडाउन में लोगों की जरूरत व परेशानी को देखते हुए छूट दी गई है. गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को खासी परेशानी हो रही थी.
पढ़ें:LOCKDOWN: स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में खुलेआम उड़ रही नियमों की धज्जियां...
अलवर के बाजारों में लोग खुले आम घूमते दिखाई दे रहे हैं. आगे भी ऐसे हालात बने रहे तो आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में प्रशासन व पुलिस को सख्त कदम उठाते हुए बिना वजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.