अलवर.गौ तस्करी के लिए अलवर देश-विदेश में बदनाम है. आए दिन यहां गौ तस्करी की घटनाएं सामने आती हैं तो वहीं अलवर में गौ तस्कर बेखौफ हो चुके हैं. लोगों पर फायरिंग करते हैं व जान से मारने की कोशिश करते हैं. हाल ही में अलवर के कठूमर में गौ तस्करों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी थी. इसमें एक व्यक्ति को गोली लगी थी.
इस पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा में शांति धारीवाल ने कहा था कि गाय उपयोगी पशु है. जाति विशेष के लोगों को खुश करने के लिए मंत्री ने इस तरह का बयान दिया. इस बयान से अलवर व आसपास क्षेत्रों में गौ तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि तस्करों को यह साफ हो गया है कि जिस सरकार के मंत्री इस तरह का बयान देते हैं वो सरकार कभी भी कोई सख्त कदम नहीं उठा सकती.