राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में मंत्री के बयान के बाद अलवर में बढ़ी गौ तस्करी की घटनाएं : आहूजा - राजस्थान

हिंदूवादी मुद्दों पर बेबाक बोलने वाले व हमेशा अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में जाति विशेष को खुश करने के लिए गाय माता को एक उपयोगी पशु बताया है. इसलिए अलवर व आसपास को क्षेत्रों में गौ तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

gyandev ahuja, rajasthan, bjp

By

Published : Aug 2, 2019, 9:43 PM IST

अलवर.गौ तस्करी के लिए अलवर देश-विदेश में बदनाम है. आए दिन यहां गौ तस्करी की घटनाएं सामने आती हैं तो वहीं अलवर में गौ तस्कर बेखौफ हो चुके हैं. लोगों पर फायरिंग करते हैं व जान से मारने की कोशिश करते हैं. हाल ही में अलवर के कठूमर में गौ तस्करों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी थी. इसमें एक व्यक्ति को गोली लगी थी.

आहूजा ने साधा मंत्री धारीवाल पर निशाना

इस पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा में शांति धारीवाल ने कहा था कि गाय उपयोगी पशु है. जाति विशेष के लोगों को खुश करने के लिए मंत्री ने इस तरह का बयान दिया. इस बयान से अलवर व आसपास क्षेत्रों में गौ तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि तस्करों को यह साफ हो गया है कि जिस सरकार के मंत्री इस तरह का बयान देते हैं वो सरकार कभी भी कोई सख्त कदम नहीं उठा सकती.

पढ़ें:दो अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर चल रही एसीबी की सर्च कार्रवाई पूरी, मिली करोड़ों की संपत्ति

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि मंत्री के बयान के बाद अलवर में तस्करों की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वो खुलेआम ग्रामीणों पर फायरिंग कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वो अपने मंत्रियों पर लगाम लगाएं व इस तरह की नीति पर बिल्कुल काम नहीं करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही घटनाओं पर प्रदेश सरकार को लगाम लगाने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details