अलवर.जिले में कोरोना वैक्सीन का तीसरा फेस चल रहा है. एक माह में 60 साल से अधिक उम्र वाले और गंभीर बीमारी वाले करीब चार लाख 50 हजार महिला व पुरुषों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को मिला है. साथ ही पहले फेस में वैक्सीन लगवा चुके हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगाया जाएगा. अब तक 60 साल से अधिक उम्र वाले करीब 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
पढ़ें:कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत
60 साल से अधिक उम्र वाले पहले दिन केवल 5000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. जबकि दूसरे दिन 2 मार्च को उनकी संख्या बढ़कर करीब 30,000 हो गई. 3 मार्च को तीसरा दिन रहा. इस दिन भी जिले भर में 150 टीका केंद्रों पर 10 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई. आगामी कुछ दिन में यह लक्ष्य बढ़कर 20 हजार से अधिक हो जाएगा. जिले के सभी 4 लाख 50 हजार लोगों को आगामी एक माह में कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है.
अलवर में कोविड वैक्सीनेशन अलवर जिले में अब तक 67 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. जिनको पहला डोज वैक्सीन का लगा है. उनको 28 दिन के बाद दूसरा डोज लगाए जा रहा है. अब तक जिले में वैक्सीन के दोनों डोज 32000 लोगों को लग चुके हैं. सिंगल डोज 67000 लोगों को लग चुकी है. वही 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को दूसरे तीसरे दिन वैक्सीन लगने के बाद कुल 25,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
जिले में कोरोना का संक्रमण कम हो गया है. सीएमएचओ, ब्लॉक सीएमएचओ, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार लोगों को समझाने में लगे हैं. जिले में अभी औसतन 2000 सैंपल की जांच हो रही है. इनमें से एक या दो पॉजिटिव मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में पॉजिटिव की संख्या 0 भी आई है. 60 साल से अधिक उम्र वाले व 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले की जनसंख्या के हिसाब से अलवर में करीब 4 लाख लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं. जिनको वैक्सीन लगनी है. इसके अलावा 50,000 से अधिक लोग ऐसे हैं जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उनको डॉक्टर की सलाह के बाद वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.