अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात दाउदपुर में दंपति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मृतकों के शव को उतार कर अलवर के सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवा दिया. जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
दंपति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी जानकारी के अनुसार मृतक के रिश्तेदार और स्थानीय लोगों ने आर्थिक तंगी और आसपास के लोगों की ओर से उनकी पानी की सप्लाई बंद होने के कारण सुसाइड करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने दंपति में गृह क्लेश और झगड़े के बाद सुसाइड करने की बात स्वीकार की है, लेकिन पुलिस आर्थिक तंगी और पानी की सप्लाई रोकने जैसे आरोपों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर कर रही है.
आपको बता दें कि दाऊपुर निवासी प्रवीण शर्मा उम्र 45 वर्ष और उसकी पत्नी पूजा शर्मा उम्र 42 वर्ष जाति पंजाबी ब्राह्मण ने अलग-अलग कमरों में शुक्रवार रात करीब 10 बजे के बाद सुसाइड कर लिया. पूजा ने एक कमरे में लटक कर फांसी लगा ली. जबकि प्रवीण शर्मा ने दूसरे कमरे में लगे पंखे से सुसाइड कर लिया. दोनों की मौत की खबर उनके तीनों बच्चों को दे दी गई है, जो दिल्ली रहते हैं.
पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 230 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 12068
पुलिस ने रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शवों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवा गया है. जहां परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक टैक्सी ड्राइवर था और उनके पुत्र पुत्री दिल्ली में दादी के पास रहते हैं. फिलहाल, पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.