राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का मामला - rajasthan news

अलवर के रामगढ़ में एक युवती ने शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बना कर देह शोषण करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है.

fake marriage promise, rape in alwar
अलवर: युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का मामला

By

Published : Jun 26, 2021, 10:52 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के नोगावा थाना क्षेत्र की युवती ने शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बना कर देह शोषण करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि चाचा के लड़के की शादी में वह आरोपी अमन कुमार से मिली थी. वहां दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर प्यार का झांसा देकर अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उसे अपने ऑफिस में बुलाकर जूस में कुछ मिला दिया और जब उसे होश आया तो पता चला कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

पढे़ं: हनुमानगढ़ में 3 साल के बच्चे को स्मैक पिलाने का सनसनीखेज मामला

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो दिखाया और कहा कि अगर वो किसी को कुछ बताएगी तो उसका वीडियो वायरल कर देगा. आरोपी ने कहा कि वो उससे शादी कर लेगा. आरोपी उसे अलवर और गुड़गांव ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. तब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे गर्भ गिराने की गोलियां दे दी. अब आरोपी ने दूसरी जगह सगाई कर ली है.

अलवर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले मुकदमा दर्ज नहीं किया फिर पुलिस ने ही बुलाकर समझौता लिखवा लिया. आरोपी ने समझौता पढ़वाकर बोलते हुई का वीडियो बना लिया. उसके बाद आरोपी ने उसे कहा कि अब वो उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. रामगढ़ थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details