राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव ने किया रुद्राभिषेक, कहा- भोजन और भजन एकांत में ही अच्छा

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव मंगलवार को बिना किसी को जानकारी दिए अलवर के बुर्जा पहुंचे. यहां उन्होंने पंडित प्रदीप शास्त्री के आवास पर करीब एक घंटे से ज्यादा का समय बिताया. इस दरमियान उन्होंने मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए. यादव ने मीडिया से दूरी बनाते हुए कहा कि साधना में दखल नहीं होना चाहिए.

actor rajpal yadav, alwar news, rajasthan latest news, अभिनेता राजपाल यादव, बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, राजपाल यादव ने किया रुद्राभिषेक, Rajpal Yadav did Rudrabhishek, भोजन और भजन एकांत में ही अच्छा
अभिनेता राजपाल यादव ने किया रुद्राभिषेक

By

Published : Nov 17, 2020, 4:00 PM IST

अलवर.अलवर शुरू से ही नेताओं और फिल्म अभिनेताओं की पसंदीदा जगह रहा है. आए दिन नेताओं और अभिनेताओं का अलवर में आने का सिलसिला रहा है. फिल्म अभिनेता राजपाल यादव मंगलवार सुबह करीब साढे आठ बजे बुर्जा में रहने वाले पंडित प्रदीप शास्त्री के आवास पर पहुंचे. इस दौरान करीब 1 घंटे तक उन्होंने मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया, पूजा-पाठ की और उसके बाद दिल्ली रवाना हो गए.

अभिनेता राजपाल यादव ने किया रुद्राभिषेक

हालांकि पूजा के दौरान कुछ लोगों ने उनकी फोटो खींची. पूजा के बाद राज्यपाल ने फोटो खींचने की बात को लेकर नाराजगी भी जताई. वहां कुछ लोगों के सवाल पूछने पर उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि भोजन और भजन एकांत में ही अच्छे होते हैं. इसलिए मैं कोई बातचीत करने के इच्छुक नहीं हूं. राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:कांगड़ी सॉन्ग पर कंगना ने झूमकर किया पहाड़ी डांस, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि राजपाल के आने की जानकारी मीडिया को नहीं दी गई थी. उनके जाने के बाद मीडिया को राजपाल यादव के आने की जानकारी मिली. वहीं पंडित प्रदीप शास्त्री ने कहा कि वे पहले भी कई बार अलवर आ चुके हैं, उन्होंने अलवर में पूजा की है. अलवर से उनका खास जुड़ाव रहा है. शास्त्री ने कहा कि राजपाल यादव ने मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया था. इसलिए पूरे कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details