अलवर. देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की. जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने सीएमएचओ डॉ. ओम प्रकाश मीणा और पीएमओ डॉक्टर सुनील चौहान से उनके कार्यालय में मुलाकात की.
भाजपा ने चिकित्सा विभाग अधिकारियों से की मुलाकात इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर बातचीत की. जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने वैक्सीन के जन जागरण और आमजन को इसका लाभ मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर भाजपा की ओर से बूथ स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया.
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह ने बताया कि भारत को कोरोना की दो वैक्सीन मिल चुकी है. देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर dry-run भी किए जा चुके हैं. पूरा देश वैक्सीन पाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि देश को जल्द ही कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी, लेकिन वैक्सीन को लेकर देश में कुछ अपनाएं और गलतफहमियां फैलाई जा रही है. जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी एक जागरूकता अभियान चलाएगी.
पढ़ेंःETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी
भाजपा कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जिले भर में अभियान शुरू करेगी. जिसमें स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन की प्राथमिकता के बारे में गलत धारणाओं और आशंकाओं को मिटाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी वैक्सीन लगवाई जा चुकी है, तो जो 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं और 45 उम्र से ज्यादा के गंभीर बीमारी से परेशान है वह आगे आकर वैक्सीन लगवाएं.