अलवर. जिले में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने गुरुकुल जैसे फर्जी विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना एक्शन प्लान और टेंडर के जल प्रबंधन को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी, तब ईस्टर्न कैनाल योजना के तहत राज्य के 13 जिलों को जल आपूर्ति (Rathore on Eastern Rajasthan Canal Project) होगी.
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का चिंतन शिविर 3 साल लेट हो रहा है. कांग्रेस में अंतर्कलह का माहौल है. ऐसे में जनता के लिए चिंतन शिविर हो रहा है या कांग्रेस के अंदरूनी कलह मिटाने के लिए चिंतन किया जा रहा है. प्रदेश में 3 साल तक कोई सरकार नहीं थी. जो सरकार थी उसको अपनी कुर्सी की चिंता थी. इस कुर्सी बचाने की रस्साकशी में केवल एक ही लक्ष्य था कि कुर्सी बची रहे और प्रत्येक विधानसभा में विधायक लूट मचाते रहें. ना पानी के इंतजाम हुए ना सुरक्षा की व्यवस्था हुई. प्रदेश के किसान को मदद नहीं मिली व युवा को रोजगार नहीं मिला.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ईस्टर्न कैनाल योजना पर कही ये बात... पढ़ें:केंद्र मे बनी भाजपा सरकार तो ईस्टर्न कैनाल योजना होगी पूरी- वसुंधरा राजे
प्रदेश के मुखिया केंद्र सरकार पर सुबह, दोपहर और शाम आरोप लगाने में लगे रहते हैं. प्रदेश सरकार को आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं आता. उन्होंने कहा कि इस सरकार के बाद राजस्थान 5 साल पिछड़ गया है. पिछली भाजपा सरकार के दौरान नदियों को आपस में जोड़ने की योजना तैयार की गई थी. लेकिन यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई. प्रदेश में विपक्षी सरकार आ गई. प्रदेश को डबल इंजन की सरकार चाहिए. जब प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होगी, तब 13 जिलों को ईस्टर्न कैनाल योजना के तहत पानी सप्लाई होगा.
पढ़ें:केंद्र सरकार के पास अटकी है ईस्टर्न कैनाल योजना की फाइलें, 13 जिलों में आना है पानी
राठौड़ ने कहा जब सुशासन प्रशासन की बात आती है, तो राजस्थान सरकार अपने हाथ बांध क्यों बैठ जाती है. ये वे लोग हैं जो गुरुकुल जैसी यूनिवर्सिटी में पढ़े हुए हैं. राजस्थान में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि यूनिवर्सिटी की जांच के लिए पहुंची कमेटी ने यूनिवर्सिटी की तारीफ की. लेकिन जब जनता ने देखा तो धरातल पर कुछ नहीं था. उन्होंने कहा कि राजस्थान शांत प्रदेश था, लेकिन कांग्रेस सरकार के राज में यहां जंगल राज हो चुका है. यहां लगातार सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सेना की भर्ती के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार सेना भर्ती को लेकर नए नियम व गाइड लाइन तैयार कर रही है. जल्द ही युवाओं को इसकी जानकारी मिलेगी.
पढ़ें:ईस्टर्न कैनाल परियोजना में अलवर से 13 जिलों को मिलेगा पानी, डीपीआर हुई तैयार
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक भी जिले में पेयजल के लिए एक्शन प्लान नहीं बना. हाल ही में केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश स्तर के अधिकारियों और मंत्रियों की बैठक ली. इस दौरान प्रदेश के जल मंत्री ने कहा कि 6 जिलों में एक्शन प्लान तैयार हुए हैं. लेकिन उस पर हस्ताक्षर नहीं हुए. इस प्लान को फाइनल रूप नहीं दिया गया. इसके अलावा अन्य जिलों में पानी सप्लाई का कोई प्लान तैयार नहीं किया गया. बिना प्लान बनाए प्रदेश में पानी से जुड़े काम कराए जा रहे हैं. जल मंत्री महेश जोशी के बेटे के प्रकरण पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा (Rathore reaction on minister son rape case) कि पीड़िता को प्रदेश की कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं है. इसलिए उन्होंने दिल्ली में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुराने प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कि उसे जान का खतरा है.