अलवर. बैंक ऑफ इंडिया की अलवर शाखा द्वारा शनिवार को 'हर घर दस्तक' सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता उप महाप्रबंधक अंजली भटनागर ने कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद ग्राहकों को ऋण वितरित किया. कार्यक्रम में 4 करोड़ से ज्यादा का ऋण वितरित किया गया. कार्यक्रम में बैंक कर्मचारी सहित ग्राहक मौजूद रहे.
बैंक ने घर-घर दस्तक की मुहिम छेड़ी है. इसके तहत घर-घर जाकर ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें जरूरत के हिसाब से ऋण दिया जाएगा. इसका कारण है कि इंटरनेट बैंकिंग के चलते लोग ब्रांच में आना पसंद नहीं करते. इस कारण बैंक खुद ग्राहकों के घर-घर जाती है और उनकी मदद करती है. बैंक ने दो चरणों के तहत ऋण बांटे हैं. पहला चरण 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चला और अब दूसरा चरण 16 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा.
बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक सेंटर बैंक के रूप में इस देश का अग्रणी बैंक है. बैंक ने राष्ट्र के आर्थिक विकास में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाई है. बैंक किसानों, लघु-मध्यम उद्यमियों, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए विशेष योजना के द्वारा जरूरतों के हिसाब से लोगों को ऋण मुहैया कराता है.