राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः बैंक ऑफ इंडिया का 'हर घर दस्तक' सम्मेलन का आयोजन, 4 करोड़ ऋण किए वितरित - अलवर बैंक ऑफ इंडिया

अलवर की बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा शनिवार को 'हर घर दस्तक' सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता उप महाप्रबंधक अंजली भटनागर ने कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद ग्राहकों को ऋण वितरित किया. कार्यक्रम में 4 करोड़ से ज्यादा का ऋण वितरित किया गया.

Alwar Bank of India, अलवर न्यूज
बैंक ऑफ इंडिया ने किया हर घर दस्तक सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Dec 21, 2019, 8:05 PM IST

अलवर. बैंक ऑफ इंडिया की अलवर शाखा द्वारा शनिवार को 'हर घर दस्तक' सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता उप महाप्रबंधक अंजली भटनागर ने कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद ग्राहकों को ऋण वितरित किया. कार्यक्रम में 4 करोड़ से ज्यादा का ऋण वितरित किया गया. कार्यक्रम में बैंक कर्मचारी सहित ग्राहक मौजूद रहे.

बैंक ऑफ इंडिया ने किया हर घर दस्तक सम्मेलन का आयोजन

बैंक ने घर-घर दस्तक की मुहिम छेड़ी है. इसके तहत घर-घर जाकर ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें जरूरत के हिसाब से ऋण दिया जाएगा. इसका कारण है कि इंटरनेट बैंकिंग के चलते लोग ब्रांच में आना पसंद नहीं करते. इस कारण बैंक खुद ग्राहकों के घर-घर जाती है और उनकी मदद करती है. बैंक ने दो चरणों के तहत ऋण बांटे हैं. पहला चरण 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चला और अब दूसरा चरण 16 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा.

बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक सेंटर बैंक के रूप में इस देश का अग्रणी बैंक है. बैंक ने राष्ट्र के आर्थिक विकास में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाई है. बैंक किसानों, लघु-मध्यम उद्यमियों, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए विशेष योजना के द्वारा जरूरतों के हिसाब से लोगों को ऋण मुहैया कराता है.

पढ़ें- अलवर में निरोगी राजस्थान अभियान की शुरूआत, ग्रामीण क्षेत्रों में करवाई जाएगी चिकित्सा मुहैया

इस बैंक के द्वारा पहली बार घर घर जाकर जिन जरूरतमंद लोगों को ऋण की आवश्यकता थी. उनको ऋण उपलब्ध कराया गया है. जिससे बैंक के ग्राहक बहुत ज्यादा खुश हैं. सम्मेलन के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय समावेश प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना विषयों पर विस्तार से जानकारी दी.

बैंक महासचिव भवानी सिंह ने बताया कि हर घर दस्तक के योजना के तहत ग्राहकों को बैंक ऑफ इंडिया से जोड़ने का आह्वान किया. कृषि संबंधित अन्य व्यवसाय फूड प्रोसेसिंग एंव नई ऋण योजना एग्री वेलकम ऑफर से अवगत कराया. देश के प्रत्येक किसानों और आम लोगों को उचित बैंक सेवा प्रदान की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details