अलवर.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार से पूरे राजस्थान में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत अलवर में रेलवे स्टेशन उच्च माध्यमिक विद्यालय से पौधारोपण से की गई है. इस अवसर पर रेलवे स्टेशन उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन 9 अगस्त 1942 को गांधीजी ने करो या मरो का नारा देते हुए भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था.
महात्मा गांधी सेवा समिति के जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि रविवार से पूरे राजस्थान में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस अगस्त सप्ताह के पहले दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था. इसके बाद से ही देश में स्वतंत्रता की जो अभूतपूर्व लहर इस देश में चली उसी से डरकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.