राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में सेना भर्ती रैली का आयोजन, 4 से 13 जनवरी तक चलेगा आयोजन - सेना भर्ती रैली का आयोजन

अलवर में 4 जनवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम में 3 जिलों की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. सेना भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. भर्ती रैली में अब तक करीब 38,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है.

alwar news,  अलवर खबर, सेना भर्ती रैली का आयोजन,  Army recruitment rally organized
सेना भर्ती रैली का आयोजन

By

Published : Jan 2, 2020, 10:50 PM IST

अलवर.जिले में हर साल की भांति इस बार 4 जनवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम में 3 जिलों की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर के युवा शामिल होंगे. सेना भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. भर्ती रैली में अब तक करीब 38,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है. सेना भर्ती रैली को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई है.

सेना भर्ती रैली का आयोजन

बता दें कि सेना भर्ती रैली के लिए कार्यालय की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम जारी किया गए है. सेना भर्ती की पूरी प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू होगी ओर 13 जनवरी तक चलेगी. इसमें अलवर दौसा और सवाई माधोपुर जिले के युवा भाग लेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार रैली में 4 से 10 जनवरी तक तीनों जिले के 38,000 से ज्यादा अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए दौड़ लगाएंगे. इसके बाद 13 जनवरी तक दस्तावेज सत्यापन, फिजिकल और मेडिकल जांच चलेगी.

पढ़ेंः अलवर में चलाया जाएगा जन जागरण अभियान, नागरिकता संशोधन कानून की दी जाएगी जानकारी

जानकारी के अनुसार दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों को निर्धारित 5 मिनट 40 सेकेंड में इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने 400 मीटर के ट्रैक के चार चक्कर लगाने होंगे. भर्ती के लिए स्टेडियम के गेट सुबह 4 बजे खोल दिए जाएंगे. भर्ती स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. दौड़ के बाद चयनित युवाओं का फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद मेडिकल और दस्तावेज की जांच होगी. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 23 फरवरी को एरोड्रम रोड स्थित एआरओ ऑफिस परिसर में लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद मेरिट के आधार पर सेना में भर्ती का मौका मिलेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details