राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मास्क नहीं लगाने और भीड़ इकट्ठी करने पर लगेगा जुर्माना: अलवर SP - rajasthan news

अलवर में लॉकडाउन की पालना करने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर, सार्वजनिक जगह पर भीड़ इकट्ठी करने या मास्क नहीं पहने मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Breaking News

By

Published : May 16, 2020, 12:49 AM IST

अलवर.जिले में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सरकार ने मॉडिफाईड लॉकडाउन के तहत कुछ रियायत दी गई है. जिस की पालना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने अलवर के लोगों से अपील की है. एसपी ने कहा है कि जिस तरीके से अब तक लॉकडाउन की अलवर वासियों ने पालना की है, उसी तरीके से आगे भी लॉकडाउन की आगे भी पालना करते रहें. यदि सार्वजनिक जगह पर भीड़ इकट्ठी करने या मास्क नहीं पहने मिलने पर तो 200 रुपए या अधिक का जुर्माना लगाया जाएगा.

ये पढ़ें:अलवर: सरकार से वार्ता के बाद 9 दिन बाद खुली कृषि उपज मंडी, किसान और व्यापारी खुश

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि राज्य सरकार ने लगातार लॉकडाउन के तहत ढील दी है. कोरोना वायरस लंबे समय तक रहेगा. इसके तहत यह ढील दी गई है. इसकी पालना को लेकर आमजन मास्क लगाकर रहे, सोशल डिस्टेंस बना कर रहे, सार्वजनिक जगहों पर नहीं थूंके और भीड़ बना कर इकट्ठे नहीं हो. इसी की पालना में राज्य सरकार ने एक नया अध्यादेश जारी किया है.

ये पढ़ें:अलवर: नाबालिग से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

इस अध्यादेश के तहत बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर रहना, किसी दुकानदार द्वारा मास्क के नहीं लगाना, भीड़ इकट्ठी करना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना और अत्यधिक शराब एकत्रित करना. इसके लिए चालन की शक्तियां जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को दी है. जिस तरह अब तक लोगों ने लॉकडाउन की पालना की है. उसी तरह से आगे पालन करें. जिससे कि कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं फैल सकें. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में बचाओ ही सबसे बड़ा उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details